रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अब जनता से रूबरू होंगे। आम जनता की समस्या को सुनकर त्वरित निराकरण करेंगे। इस दौरान सीएम साय जनता से सीधे मुलाकात करेंगे। उनसे बात करेंगे। उनकी समस्या सुनेंगे और निवारण करेंगे। साथ ही जनता को सरकारी योजना के बारे में भी जानकारी देंगे।
सीएम विष्णुदेव साय 27 जून को आमजनों से प्रत्येक गुरुवार ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम में जनता से मुलाकात करेंगें। यह कार्यक्रम हर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री साय जनता से सीधे संवाद करेंगें और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे।
मुख्यमंत्री साय 27 जून को “जनदर्शन” से मुलाकात कर उनकी समस्या से अवगत होंगे और नागरिकों की समस्याओं को सुनकर एवं उनके यथासंभव त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। इसके साथ ही जनता के सुझाव, शासकीय योजनाओं की उन तक पहुंच की जानकारी भी इस माध्यम से प्राप्त करेंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677