बिलासपुर ब्रेकिंग। प्रदेश के बिलासपुर जिले से शराब दुकान में पथराव कर तोड़फोड़ करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। इन आरोपियों में चार युवती, दो युवक और एक नाबालिग भी शामिल हैं। ये आरोपी शराब दुकान के पास अवैध चखना सेंटर चलाती थी। दरअसल आरोपी आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से नाराज़ थी। जिसके चलते इस दौरान शराब दुकान के मैनेजर से इन आरोपियों ने मारपीट कर जमकर तोड़फोड़ की थी।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
वहीं इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। ऐसे में इस मामले पर सरकंडा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई की हैं। इसके साथ ही आरोपी राधिका सूर्यवशी, पिहू सूर्यवंशी, नैना सूर्यवशी, आशा ध्रुव, शुभम पटेल, हर्ष राज सूर्यवंशी व एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। इन आरोपियों के खिलाफ धारा 147 148, 149, 327, 294, 506, 427 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677