कोरबा। सचिव संघ के हड़ताल पर सरपंच संघ ने लेटर बम फोड़ दिया है। संघ ने जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर नेतानुमा सचिवो को हटाने की मांग की है। सरपंचों संघ के लेटर बम के बाद सचिवो में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि सरपंच संघ-जनपद पंचायत कटघोरा के अध्यक्ष होरीसिंह कंवर ने जिला पंचायत सीईओ को 3 दर्जन से अधिक सरपंचों का हस्ताक्षरित पत्र लिखा है कि कोरबा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सचिवो द्वारा हड़ताल किया जा रहा है जबकि कुछ नेता सचिवों के अलावा किसी और सचिवों की इस हड़ताल में जाने की रुचि नहीं है। जबरदस्ती फोन करके हड़ताल में जाने के लिए बुलाया जा रहा है, जबकि जिला पंचायत के द्वारा मांग पूरा किया जा चुका है फिर भी हड़ताल किया जा रहा है, जो उचित नहीं है।
अध्यक्ष होरीसिंह ने कहा है कि हमारा (सरपंचों का) कार्यकाल ज्यादा दिन शेष भी नहीं है। हमें अपने समस्त कार्यों का क्रियान्वयन करने में तथा ग्राम पंचायत की समस्याओ का समाधान करने में परेशानी हो रही है। इन नेता सचिवों के द्वारा शासन-प्रशासन की छवि धूमिल करने का प्रयास कर कुछ लोगों के लिए राजनीति किया जा रहा है।
अतः निवेदन है कि सचिवों के ऊपर कार्यवाही कर बहुत वर्षों से एक ही पंचायत में जमे सचिवों का ट्रांसफर भी किया जाये।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677