कोरबा : ग्राम पुरैना- मड़वाढोढा के पास ग्रामीणों ने लाल झंडे गाड़कर रेल कारिडोर के काम को बंद करा दिया। उन्होंने सात दिवस के भीतर मुआवजा का निराकरण नहीं होने पर रेल कारिडोर के पथ पर जोताई कर फसल की बुआई करने की घोषणा की है। किसानों के उग्र तेवर को देखते हुए रेल कारिडोर के लिए पुरैना के पास पुल निर्माण का काम बंद हो गया।
गेवरा-पेंड्रा रोड रेल कारिडोर निर्माण के लिए पुरैना के पास पुल निर्माण काम मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की अगुवाई में बंद कर ग्रामीण प्रदर्शन करते हुए बैठे गए। जानकारी मिलते ही बांकी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभावित किसान शिवरतन सिंह कंवर, मोहपाल सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी अधिग्रहित जमीन और पेड़ों का मुआवजा उन्हें अभी तक मिला नहीं है और अपनी जमीन रेल कारिडोर में जाने के बाद दो साल से कार्यालयों का चक्कर काट कर थक चुके हैं। इसलिए मड़वाढोढा- पुरैना के पास रेल कारिडोर का काम रोक दिया गया है।
किसानों ने रेल कारिडोर के लिए तैयार रास्ते पर कब्जा कर लाल झंडा लगा दिया है। माकपा ने किसानों के मुआवजा प्रकरण का निराकरण होने तक रेल कारिडोर का कार्य का काम नहीं करने देने की घोषणा करते हुए सात दिनों में निराकरण नहीं होने पर रेल पथ पर किसानों के साथ मिलकर बोआई कर फसल लगाने की घोषणा की है।
रेल कारिडोर और जिला प्रशासन ने किसानों को आश्वस्त किया कि जल्द किसानों की समस्या का निराकरण किया जाएगा, लेकिन किसानों ने मुआवजा मिलने तक काम बंद करने पर अड़े रहे। इससे पहले दिन काम बंद रहा। यहां बताना होगा कि केंद्र सरकार द्वारा कोयला ढुलाई के लिए गेवरा-पेंड्रा रोड रेल कारिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए सैकड़ों गांवों के किसानों की हजारों हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जिनमें से अधिकांश आदिवासी, दलित और कमजोर तबके से जुड़े हैं।
माकपा के जिला सचिव प्रशांत झा और किसान सभा के जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर ने कहा कि मुआवजा के लिए किसानों ने कई बार जिला प्रशासन और रेल प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया गया। माकपा और किसान सभा, किसानों के साथ खड़ी है। किसानों के अधिकारों को छीनने का प्रयास होगा, वहां संघर्ष तेज होगा।
आंदोलन को किसान सभा ने भी समर्थन दिया और जवाहर सिंह कंवर, दीपक साहू, सुमेंद्र सिंह ठकराल, रमेश दास शिवरतन सिंह कंवर, जगदीश सिंह कंवर समेत बड़ी संख्या में प्रभावित किसान उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677