शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, सामान जलकर हुआ राख, हाल जानने पहुंचे महापौर

कोरबा । कोरबा के मानिकपुर चौकी इलाके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 अमरैय्या पारा बस्ती में एक मकान पर आचनक आग की लपटे निकलने लगे घर मालिक और आसपास के लोग घर से बाहर निकले और आग पर किसी तरह काबू पाया गया तब जा कर लोगो ने राहत की सांस ली।

बताया जा रहा है कि वायर शॉर्ट होने से आग लग धनक उठा, पड़ोसियों ने मिलकर रेती और पानी के मदद से आग पर काबू तो कर लिया मगर घर के आंतरिक हिस्सा झुलस कर राख़ हो गया, घर मालिक पदुम कुमार ने बताया कि इस घर पर वो अपने माता पिता, पत्नी और बच्चों के साथ रहता है  वो देखा की वायर में शॉर्ट होने से उसके घर में आग लग गया है तो उस दौरान उसके बच्चे उसी कमरे में सो रहे थे बड़े मुश्किल से आग की परवाह किए बिना आग से झुलसते हुए अपने बच्चों को बाहर निकाल पाया इस दौरान उसके पैर, माथे व पेट आग से झुलस गया, पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

बताया जा रहा है कि इस आगजनी की घटना में मकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है जिसका वो अभी आकलन नही लगा पाया है। स्थानीय लोगो की माने तो समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो काफी घरों को नुकसान हो सकता था बस्ती में सब का घर आपस मे जुड़े हुए है सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद मौके पर पहुंचे घर का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मुआवजा के लिए निरीक्षण के लिए आदेशित करते हुए पीड़ितों को को हर संभव मदद के लिए आश्वत किया।

मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी दी फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।