कोरबा। बीकन अंग्रेजी माध्यम हाईस्कूल ढेलवाडीह में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महिला योग प्रशिक्षकों द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर योगाभ्यास प्रारंभ किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से योग साधक मानूराम मांझी (पतंजलि किसान सेवा समिति जिला कोरबा प्रभारी) एवं महिला पतंजलि ढेलवाडीह शाखा से योग साधिकाएँ हेमलता मांझी, अष्टमी सिंग, सुग्गन देवी पासी,परवीन, सावित्री, अष्टमी सिंह, संतोषी, मंजू, राजकुमारी, मीना देवी, पियुषवरानी श्रीमती कुमारी, रंजिता, प्राचार्या श्रीमती मीना शर्मा, एसपी सोना, प्रेरणा तिवारी, बसंती ठाकुर, आरके राठौर, श्वेता राणा, गिरजेश्वरी कैवर्त, कुसुम सहिस, अन्नु मंडल, सीता पटेल, रामेश्वरी पटेल सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं पालकों ने योगाभ्यास किया।
योग साधिका कु.जिज्ञासा द्वारा विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री मांझी ने किया। वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती शीलप्रभा सोना ने आभार व्यक्त किया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677