कोरबा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि युवा भारत, लायंस क्लब एवरेस्ट, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, विश्व हिंदू परिषद एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत पतंजलि चिकित्सालय, शिव औषधालय निहारिका में नि:शुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श, रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) एवं अस्थि खनिज घनत्व (बोन मिनिरल डेंसिटी) जांच शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर में सभी प्रकार के सामान्य कष्टसाध्य, असाध्य रोगों से पीडि़त स्त्री पुरुष एवं बच्चों सहित 153 रोगी लाभान्वित हुए। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित अनुभवी प्रतिष्ठित आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाडी वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा एवं वैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा ने अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान की।
शिविर को सफ़ल बनाने में वैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा, डॉ.संजय वैष्णव, श्रीमती प्रतिभा शर्मा, अभिषेक कुमार, अश्विनी बुनकर, मनीष कौशिक, मनोरथ रॉय, कमल धारिया, नेत्रनंदन साहू, हर्ष नारायण शर्मा, अभिषेक शर्मा (कान्हा), चक्रपाणि पाण्डेय, देवबली कुंभकार, कमला कुंभकार, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात एवं संध्या बरला का योगदान दिया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677