कोरबा । 13 जुलाई 2024 को आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय कोरबा एवं तहसील विधिक सेवा समिति कटघोरा, करतला एव पाली एवं समस्त राजस्व न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा।
सत्येन्द्र कुमार साहू प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा बैंक, नगर पालिक निगम कोरबा, दूरसंचार विभाग एवं अन्य वित्तीय संस्थान के शाखा प्रबंधक एवं अधिवक्ताओं की प्रीलिटिगेशन संबंधी बैठक ए.डी.आर. भवन कोरबा में ली गई। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के द्वारा सभी बैंकों को प्रीलिटिगेशन के प्रकरण को अधिक से अधिक संख्या में लगाये जाने तथा प्रीलिटिंगेशन प्रकरण में मिलने वाले छूट की जानकारी पक्षकार गण को दिये जाने हेतु कहा गया जिससे नेशनल लोक अदालत में राजीनामा होने वाले प्रीलिटिगेशन प्रकरण के छूट का लाभ मिले और अधिक से अधिक प्रकरण का निराकरण किया जा सके। उक्त बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक, बिन्देश्वर कामत, नरोत्तम सिंह इाकुर, एलडीएम, नीरज कुमार चैरसिया, मुख्य प्रबंधक, केनरा बैंक, कमलेश राठोर, प्रबंधक, इंडियन बैंक आफ, इडिया, राजु मुण्डा, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, निधि सिन्दे, अत्यावसायी कोरबा, जीवन लाल कर्ष, नगर पालिक निगम कोरबा, अमरिष, छग राज्य ग्रामीण बैंक, किशोर कुमार एक्का, बैंक आफ बड़ौदा कोरबा, बीना प्रसाद, पी.एन. बी. कोरबा अनिल अग्रवाल, अभिनव कुमार शाक्य, पीएनबी, अस्टि टोप्पो, यूनियन बैंक आफ इंडिया, रोशन सिंह, सेंन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, मेधा बैंस, एवं कपिल मिश्रा, एचडीबी फायनेंस के शाखा प्रबंधक उपस्थित हुये।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677