पोड़ीबहार एसएलआरएम सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम

स्वच्छता दीदियों से की चचा कर कार्यो व सेंटर से हो रही आय की ली जानकारी

कोरबा। कोरबा प्रवास पर रहे उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव, नगर पालिक निगम के पोड़ीबहार एसएलआरएम सेंटर पहुंचे। उन्होंने सेंटर में कार्यरत स्वच्छता दीदियों से चर्चा की तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो एवं सेंटर से स्वच्छता दीदियों को हो रही अतिरिक्त आय आदि की जानकारी ली। सेंटर में सूखे व गीले कचरे के पृथकीकरण व कचरा प्रबंधन के साथ-साथ सेंटर की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। स्वच्छता दीदियों के कार्यो की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।


योग दिवस कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद उप मुख्यमंत्री अरूण साव अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण करते हुए नगर पालिक निगम द्वारा पोड़ीबहार में बस्ती में संचालित एसएलआरएम सेंटर पहुंच। सेंटर में उपस्थित स्वच्छता दीदियों ने उपमुख्यमंत्री का तिलक लगाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने एसएलआरएम सेंटर की व्यवस्थाओं का सघन रूप से जायजा लेते हुए सेंटर में सूखे व गीले कचरे के पृथकीकरण एवं कचरा प्रबंधन से जुड़े कार्यो का अवलोकन किया। स्वच्छता दीदियों ने बताया कि उन्हें शासन से प्रतिमाह प्राप्त होने वाले 7 हजार रूपये के मानदेय के अतिरिक्त सूखे कचरे के विक्रय से औसतन प्रतिमाह 2 हजार रूपये की आय हो जाती है, साथ ही सेंटर में गीले कचरे से बनाए गए खाद के विक्रय से भी उन्हें आमदनी होती है। उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने स्वच्छता दीदियों की कार्यो की सराहना की तथा शहर की स्वच्छता में उनकी भूमिका के लिए साधुवाद दिया।

इस अवसर पर नगरीय प्रशासन विकास विभाग के सचिव डॉ.बसवराजू, संचालक कुंदनकुमार, कलेक्टर अजीत वसंत, निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, सूडा सीईओ शशांक पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह, पूर्व महापौर जोगेश लांबा तथा नेताप्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल उपस्थित थे।