कोरबा। जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम गिधौरी में एक बंदर विगत तीन दिनों से बीमार था जिसका उपचार पशु चिकित्सा विभाग और वन विभाग के देखरेख में चल रहा था ।अंतत: उसकी मृत्यु हो गई। समस्त ग्राम वासियों, ग्राम के सरपंच, वन विभाग टीम के सामूहिक सहयोग से मृत वानर का अंतिम संस्कार ग्राम के नीम चौक में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
पूरे रीति-रिवाज से भजन-कीर्तन करते हुए बंदर का अंतिम संस्कार किया गया।जिस स्थान पर उसे दफनाया गया है, उस स्थान को अविस्मरणीय बनाने हेतु ग्राम वासियों द्वारा हुनमान जी का मंदिर बनाया जाएगा, ऐसा सामूहिक संकल्प लिया गया। चूंकि बंदर को हिंदू धर्म में हनुमान जी का रूप माना जाता है इसलिए उक्त स्थान पर मंदिर निर्माण किया जायेगा । इस अवसर पर ग्राम सरपंच विज्ञानी गोविंदा कंवर, साधराम रजक, दारा कंवर, राधेश्याम, पुरुषोत्तम कंवर, विजय सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677