सब्जी विक्रेता के घर चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा । रजगामार क्षेत्र में सब्जी विक्रेता के घर हुए चोरी के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है।


जानकारी के अनुसार प्रार्थी मेला राम पिता स्व. दाता राम केसरवानी 49 वर्ष निवासी कोरकोमा के घर से 27-28 मई की रात अज्ञात चोर द्वारा पैंट में रखे नकदी 15000 हजार रुपए, पैंट सहित रसोई से 2 लीटर तेल, बर्तन आदि लगभग 17000 रूपये की चोरी कर ली गई थी। 28 मई को रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की गई।

घटनास्थल का पुलिस टीम व डॉग स्क्वाड द्वारा निरीक्षण कर ग्राम कोरकोमा का सीसीटीवी फुटेज लिया गया। कुछ संदेही का उक्त दिनांक का फुटेज मिला जो फुटेज एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही कैथलसाय पिता सबल साय 24 वर्ष निवासी डोंगरीपहरी सोहनपुर धरमजयगढ़, काकु राम शिकारी पिता बुटकुल शिकारी 31 वर्ष बेलदगी अंबिकापुर, इंदल शिकारी पिता मुन्ना शिकारी 22 वर्ष लिपती रायगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

इन्होंने चोरी करना स्वीकार किया तब इनकी निशानदेही पर चोरी के नगदी 12500 रुपए, बर्तन व चोरी में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर एवं स्कूटी को जप्त किया गया। तीनों आरोपी जेल दाखिल करा दिए गए हैं।