बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिरदा में बीते 25 मई शनिवार की सुबह 7.50 बजे स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी के फैक्टरी में ब्लास्ट हो गया था। घटना में एक की मौत, सात घायल और आठ लोग लापता हैं। कंपनी के बाहर एक बार फिर से ग्रामीणों व परिजनों का धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। यह धरना प्रदर्शन ग्रामीणों व छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा किया जा रहा।
दरअसल, कंपनी की ओर से अब तक एक मृतक और छह लापता लोगों के परिजनों को 30-30 लाख रुपये राहत राशि दी गई है। दो लापता लोगों के परिजनों ने राशि नहीं ली है, ये लोग 50-50 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनी को पूरी तरह से बंद करने की मांग जारी है। शुक्रवार को सुबह 10 बजे से कंपनी के बाहर ग्रामीणों द्वारा धरना दिया जा रहा है। इसके अलावा क्षेत्र के करीब 22 गांव के लोगों की कल रात गुरुवार को एक साथ बैठक भी हुई है। आने वाले दिनों के रायपुर बंद कराने की तैयारी है।
प्रशासन की जांच शुरू
इधर, मामले में प्रशासन ने जांच बैठाया है। बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा के आदेशानुसार ग्राम पिरदा, तहसील भिभौरी जिला बेमेतरा में स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड में 25 मई को हुई दुर्घटना (बलास्ट) में एक व्यक्ति की मौत, सात घायल, 08 अन्य श्रमिक लापता है। इस घटना की दण्डाधिकारी जांच के किए बेरला एसडीएम पिंकी मनहर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।आम जनता, संस्था, अन्य व्यक्ति जो उक्त घटना के सबंध में अपना मौखिक व दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहते है, वे बेरला एसडीएम के न्यायालयीन कक्ष में 7 जून से आगामी 10 दिवस तक कार्यालयीन समय में पूर्व प्रस्तुत कर सकते है।
इन बिंदूओं पर की जाएगी जांच
– दुर्घटना (ब्लास्ट) का कारण क्या था?
– फैक्टरी प्रबंधन द्वारा किए गए सुरक्षात्मक उपाय का परीक्षण।
– अनुज्ञप्ति, भंडारण, उपयोग आदि का विवरण की जानकारी।
– दुर्घटना (विस्फोट) के लिये यदि कोई त्रुटि/लापरवाही है तो उत्तरदायित्व का निर्धारण।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677