स्ट्रेचर पर स्वास्थ्य व्यवस्था: स्वास्थ्य मंत्री के इलाके में वेंटिलेटर पर सुविधाएं, पसरा अंधेरा

जनकपुर :भले ही अविभाजित कोरिया जिले से प्रदेश को स्वास्थ्य मंत्री मिल गए हैं, लेकिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के इलाके में ही अस्पताल बीमार चल रहे हैं। बैकुंठपुर जिला अस्पताल में कॉकरोज से मरीज परेशान हैं। सोनहत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात को मौत के बाद शव वाहन नसीब न होने के कारण बाइक में ले जाया जा रहा है तो अब स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले का अस्पताल अंधेरगर्दी का शिकार हो चला है।


नए जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल अंधेरे में संचालित हो रहा है। यहां अंधेरगर्दी का आलम यह है कि मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल में लाइट न होने से रात अस्पताल के गेट के सामने काटनी पड़ रही है। सोशल मीडिया में मरीजों और उनके परिजनों का अस्पताल के गेट के सामने रात काटने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

ऐसा नही है कि जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर की व्यवस्था नहीं है, लेकिन जनरेटर में डीजल न होने से जनरेटर भी काम नहीं कर रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के गृह जिले से अस्पतालों में ऐसी तस्वीर सामने आने के बाद तो यही कहा जा रहा है कि जब स्वास्थ्य मंत्री के इलाके के अस्पताल अंधेरगर्दी का शिकार हैं तो प्रदेश के अन्य अस्पतालों का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।