पंचकर्म और एक्युप्रेशर से जटिल रोगों का इलाज, पतंजलि चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 15 अगस्त को

कोरबा। अगर आपको लगता है कि शरीर से जुड़ी कई व्याधियां बेहद परेशान कर रही हैं और लंबे समय बाद भी नतीजे अच्छे नहीं हैं तो एक बार वैकल्पिक चिकित्सा पर ध्यान दिया जाए।

स्वाधीनता दिवस पर 15 अगस्त को ऐसा ही शिविर पतंजलि-शिव औषधालय महानदी कॉम्पलेक्स निहारिका में आयोजित हो रहा है। यहां पंचकर्म व एक्युप्रेशर से लोगों की चिकित्सा के साथ परामर्श दिया जाएगा।

शिविर के प्रभारी डॉ. नेत्रनंदन साहू ने बताया कि यह शिविर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगा। शिविर में लोगों को निशुल्क मधुमेह रक्त शर्करा जांच तथा स्त्री, पुरुष एवं बच्चों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु निशुल्क आयुर्वेद एक्सुप्रेसर योग चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा।

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित छत्तीसगढ़ प्रांत की ख्यातिलब्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञा नाड़ीवैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा तथा नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा,  शिव औषधालय के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करेंगे।

साथ ही शिविर में आये रोगियों की रोगों से संबंधित रोगोपचार हेतु एक्यूप्रेसर पॉइंट की निशुल्क जानकारी तथा उपचार पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय वेलनेस सेंटर पंचकर्म चिकित्सालय के पंचकर्म एक्यूप्रेसर थेरेपिस्ट डॉ.राजकुमार पटेल द्वारा किया जायेगा।

शिविर में शिविरार्थियों को औषधि, मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की जांच भी नि:शुल्क की जाएगी। रोगियों को उनके रोगोपचार संबंधी लाभकारी दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार, विहार, योग-प्राणायाम के विषय मे व्यक्तिगतरूप से विस्तार से परामर्श भी दिया जाएगा। रोगियों को उपयोगी लाभकारी स्वास्थ्य पुस्तिका भी नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।

शिविर प्रभारी नेत्रनंदन साहू ने लोगों से कहा है कि वे इस विशेष निशुल्क आयुर्वेद एक्यूप्रेसर योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।