नशा मुक्त भारत अभियान: केएन कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों ने ली शपथ

कोरबा । नशा मुक्त भारत अभियान के पांचवी वर्षगांठ पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय के बी एड सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मुख्य अतिथि में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी ने नशा मुक्त भारत अभियान के उद्देश्य, 1 से 31 अगस्त तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा कार्यक्रमों का  समाज पर उसके पढऩे वाले प्रभावों की जानकारी प्रदान की। सभी छात्रों को इस मौके पर शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हर्षवर्धन खूंटे ने कविता के माध्यम से तथा अक्षय प्रधान ने नशे के दुष्परिणाम बताए।  प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को जागरूक रहना है समाज में अच्छी और बुरी दोनों चीजों का समावेश है हम अच्छी चीजों व विचारों को स्वीकार करते हुए नशा मुक्ति विकसित समाज के निर्माण के लिए कार्य करें तभी सामाजिक विकास तथा सह अस्तित्व का भाव विकसित कर सकेंगे।

कार्यक्रम में भूगोल विभाग के अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा सहायक प्राध्यापक टी व्ही नरसिम्हम, राकेश गौतम, ए के सोनी, डॉ कुणाल दास गुप्ता, डॉ श्रीमती भारती कुलदीप, डॉ श्रीमती रश्मि शुक्ला, नितेश यादव, शंकर लाल यादव अंजू खेस उपस्थित थे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय स्वयंसेवक देवांश कुमार, हर्षवर्धन, सुखनंदन सोनकर, कृषम सिन्हा, चांदनी कुमारी का योगदान रहा।