कोरबा।भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां कोरबा जिला मुख्यालय में जोर-शोर से चल रही हैं। मुख्य समारोह छत्तीसगढ़ पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (सीएसईबी) के खेल मैदान में आयोजित होगा, जहां परेड के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
बुधवार को इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए फाइनल रिहर्सल आयोजित की गई, जिसमें जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
पावर सिटी कोरबा में स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। रिहर्सल के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ होमगार्ड, नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), और स्काउट गाइड की टुकड़ियों ने सीएसईबी खेल मैदान में परेड का अभ्यास किया। कदम से कदम मिलाकर जवानों ने अतिथियों को सलामी दी। परेड के बाद मुख्य अतिथि ने सभी विंग कमांडरों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर कलेक्टर अजीत वसंत, नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे, पुलिस अधीक्षक एसके तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने परेड का निरीक्षण किया। रक्षित निरीक्षक अनंत राम पैकरा ने बताया कि फाइनल रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
समारोह के दौरान विशिष्ट उपलब्धियों के लिए नागरिकों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही, शहीदों के परिजनों और आपातकाल के दौरान जेल में बंद रहे लोगों अथवा उनके परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677