बदमाशों का आतंक: आरक्षक की कार को टक्कर मार सिर फोड़ा, पिता-पुत्र पर चाकू से हमला

बिलासपुर। पुलिस की सख्ती के दावों के बावजूद बिलासपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। मंगलवार रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पहली घटना में कश्यप कॉलोनी निवासी आरक्षक दिलीप सिंह, जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ हैं, पर स्कूटी सवार युवकों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, दिलीप अपनी कार में परिवार का इंतजार कर रहे थे, तभी कॉलोनी के हिमांशु वर्मा ने स्कूटी से उनकी कार को टक्कर मार दी। आरक्षक द्वारा ठीक से गाड़ी चलाने की नसीहत देने पर हिमांशु ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

इसके बाद उसने अपने दोस्तों आयुष वर्मा, धीरज प्रजापति और अन्य को बुला लिया। इन युवकों ने मिलकर आरक्षक के साथ मारपीट की और उनका सिर फोड़ दिया। बीच-बचाव करने आए आसपास के लोगों के साथ भी बदमाशों ने धक्कामुक्की की और फिर मौके से फरार हो गए।

घायल आरक्षक ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरी घटना में, सिटी कोतवाली क्षेत्र में ही एक गली से निकल रहे युवक की बाइक से टक्कर होने पर गुस्साए युवकों ने पिता-पुत्र की जोड़ी पर चाकू से हमला कर दिया।

इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

नगरवासियों का कहना है कि बदमाशों के बढ़ते हौसले और लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को और सख्त कदम उठाने की जरूरत है।