बिलाईगढ़। जिले के नगर पंचायत भटगांव में चोरों के हौसले बुलंद हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने नगर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और भटगांव पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ताजा घटना में अज्ञात चोरों ने बिर्रा मोड़ के पास स्थित दुर्गा मंदिर के छह ताले तोड़कर दान पेटी से लगभग 5,000 रुपये की नकदी चुरा ली। मंदिर के पुजारी अनुराग दुबे ने बताया कि यह राशि चैत्र नवरात्रि से अब तक श्रद्धालुओं द्वारा दान की गई थी।
सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुजारी ने बताया कि यह मंदिर में तीसरी चोरी है। इससे पहले मातारानी के मुकुट, जेवरात और दान पेटी की नकदी चोरी हो चुकी है।
हाल ही में सलौनीकला रोड पर ग्राम सेवक दीनानाथ साहू और उनके किराएदार के घर हुई चोरी में चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और 20,000 रुपये नकद चुराए, जिनकी कुल कीमत लगभग 70,000 रुपये आंकी गई है।
नगर में पहले भी कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें व्यापारी नामदेव के घर, एक किसान के साथ उठाईगिरी और बंदारी के शिक्षक के घर शामिल हैं। इन मामलों में अब तक कोई आरोपी पकड़ा नहीं गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस नियमित गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाए तो चोरी की वारदातों पर अंकुश लग सकता है।
लगातार बढ़ रही इन घटनाओं से भटगांव पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। नगरवासियों ने मांग की है कि पुलिस अपनी सक्रियता बढ़ाए और चोरों पर नकेल कसने के लिए ठोस कदम उठाए, ताकि नगर में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677