कोरबा, 12 अगस्त 2025: छत्तीसगढ़ी सिनेमा एक नए मुकाम की ओर बढ़ रहा है। पहली बार एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘दंतेला’ बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है, जो हॉरर, कॉमेडी और ड्रामा का अनूठा मिश्रण है। फिल्म का निर्देशन डॉ. शांतनु पाटनवार ने किया है, और इसे डॉक्टर्स की एक अनूठी टीम ने तैयार किया है।
प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में लीड एक्टर एवरग्रीन विशाल ने बताया कि ‘दंतेला’ की कहानी बालरामपुर जिले के चरचरी गांव पर आधारित है, जहां लोग आज भी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। यह फिल्म इस सामाजिक मुद्दे को रोमांच, डर और हास्य के साथ पेश करती है। विशाल फिल्म में भैरू के दमदार किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के गाने ‘काली आवत’ ने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है, जबकि हाल ही में रिलीज हुआ ‘कटिली नचइया’ सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है।
अनिल सिन्हा अपने किरदार में सात अलग-अलग अंदाज की कॉमेडी लेकर दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने के लिए तैयार हैं। अमन सागर का अनुभवी अभिनय कहानी को गहराई देता है, जबकि डॉ. राज दिवान खूंखार विलेन के रूप में दर्शकों को रोमांच और सिहरन का अनुभव कराएंगे। फिल्म की कास्ट में राया डिंगोरिया, ज्योत्सना ताम्रकार, वीना सेंद्रे, डॉ. कार्तिक सोनी और सत्येश शर्मा भी शामिल हैं।
निर्देशक डॉ. शांतनु पाटनवार के नेतृत्व में डॉ. राज दिवान, डॉ. कार्तिक सोनी, डॉ. प्रवीन मित्तल, डॉ. सुरेश प्रभाकर, डॉ. इशी मंद्रीक और सुनील कुमार साहू की टीम ने इस फिल्म को बनाया है। यह छत्तीसगढ़ी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है, जिसे डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर तैयार किया है।
फिल्म की टीम का कहना है कि ‘दंतेला’ न केवल मनोरंजन का अनोखा अनुभव देगी, बल्कि दर्शकों को एक गंभीर सामाजिक मुद्दे पर विचार करने के लिए भी प्रेरित करेगी। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677