अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अगस्त में 241 लीटर शराब जब्त

कोरबा जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सघन अभियान छेड़ रखा है। अगस्त 2025 में 10 अगस्त तक की गई कार्रवाइयों में पुलिस ने कुल 241 लीटर अवैध शराब जब्त की है और 34 आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत 8 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 8 आरोपियों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 19 लीटर देशी शराब, 3 लीटर विदेशी शराब और 200 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। इसके अलावा, धारा 34(1) क, ख आबकारी एक्ट के तहत 5 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 5 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई और 19 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत 21 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 21 आरोपियों पर कार्रवाई की गई।

कुल मिलाकर, अगस्त माह में अब तक कोरबा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ 34 प्रकरण दर्ज किए और 241 लीटर शराब जब्त की। पुलिस का यह अभियान अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए लगातार जारी है। जिला पुलिस ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।