जिला पुलिस बल भर्ती 2023-24 की पात्रता सूची जारी, लिखित परीक्षा के लिए पंजीयन 5 अगस्त से शुरू

कोरबा। कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के उन अभ्यर्थियों की पात्रता सूची जारी कर दी गई है, जिन्होंने 16 नवंबर 2024 को जिला पुलिस बल भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया था। यह सूची छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है। लिखित परीक्षा के लिए पंजीयन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो चुकी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर, जो चयन समिति के अध्यक्ष हैं, ने बताया कि जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती 2023-24 के तहत 16 नवंबर 2024 से 19 जनवरी 2025 तक बिलासपुर रेंज के भर्ती केंद्र, दूसरी बटालियन में अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक माप-जोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के अंकों के आधार पर 15 गुना अभ्यर्थियों की पात्रता सूची तैयार की गई है। यह सूची पुलिस मुख्यालय, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (chhattisgarhpolice.gov.in) पर अपलोड की गई है।

लिखित परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों को 5 अगस्त से व्यापम की वेबसाइट पर प्रोफाइल आईडी के माध्यम से पंजीयन करना अनिवार्य है। इसमें जिले का चयन करना होगा, जिसके बाद पंजीयन केंद्र नंबर और रोल नंबर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। पंजीयन न करने वाले अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से वंचित रह जाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2025, शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। लिखित परीक्षा 14 सितंबर 2025 (रविवार) को दोपहर 2 बजे से आयोजित होगी, और प्रवेश पत्र 6 सितंबर 2025 (सोमवार) को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे समय पर पंजीयन और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।