कोरबा। सीएसईबी चौकी क्षेत्र के वार्ड नंबर 16, पंप हाउस मैगजीनभाटा में रक्षाबंधन की रात से शुरू हुआ उत्पात रविवार रात को हिंसक घटना में बदल गया। नाबालिग होने की आड़ में कुछ बदमाशों ने 15 ब्लॉक, पंप हाउस, तुलसी नगर में जमकर उपद्रव मचाया। पीड़ित परिवार और बस्तीवासियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
घटना का सिलसिला रक्षाबंधन की रात से शुरू हुआ, जब कुछ लड़के एक महिला के घर छिपने के लिए पहुंचे। महिला द्वारा मना करने पर सीएसईबी पुलिस ने उनसे पूछताछ की, जिसमें महिला ने सहयोग करते हुए गुंडों के नाम बता दिए। इससे नाराज होकर रविवार रात को इन लड़कों ने महिला के बेटे गब्बर को काम से लौटते समय मैदान में रोककर बुरी तरह पीटा। गब्बर किसी तरह घर पहुंचा और अपनी मां व चाचा को घटना बताई।
जब गब्बर की मां और चाचा मैदान में जाकर लड़कों से पूछताछ करने गए, तो वहां मौजूद उपद्रवियों ने महिला और उसके देवर के साथ मारपीट की। इस दौरान महिला के कपड़े फाड़े गए और उनके गले से सोने की चेन लूट ली गई। दोनों किसी तरह जान बचाकर सीएसईबी चौकी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
इस बीच, जब गब्बर का परिवार चौकी पहुंचा, तो बदमाशों को इसकी भनक लग गई। बौखलाए लड़कों ने गब्बर के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और घरेलू सामान को नुकसान पहुंचाया। सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बस्ती में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार और बस्ती में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये लड़के रोजाना शराब और गांजा पीकर बस्ती और महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क में हुड़दंग मचाते हैं। इस पार्क को उन्होंने अपना अड्डा बना लिया है, जहां दिन-रात नशा करते हैं। बस्तीवासियों के अनुसार, इन युवकों ने पहले भी कई गंभीर घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें तलवार से प्राणघातक हमला, होली के दौरान कार पलटना और चोरी जैसी वारदातें शामिल हैं।
नाबालिग होने का फायदा
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये युवक नाबालिग होने का फायदा उठाकर बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। इससे उनके हौसले बुलंद हैं। बस्तीवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इन उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके।
पुलिस की कार्रवाई का इंतजार
सीएसईबी पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है, और पीड़ित परिवार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बस्तीवासियों ने पुलिस से अपील की है कि इन बदमाशों को सबक सिखाने के लिए त्वरित और सख्त कदम उठाए जाएं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677