जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता, केसला में विजेता को 75 हजार का पुरस्कार

कोरबा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में मटकी फोड़ प्रतियोगिता सहित कई आयोजन होंगे। केसला रजगामार में दो दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपये के पुरस्कार रखे गए हैं।

आयोजन समिति के अनुसार, आकाशीय मटकी फोड़ प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण होगी, जिसमें पिरामिड बनाकर मटकी फोड़नी होगी।

प्रथम विजेता को 75,000 रुपये, द्वितीय को 51,000 रुपये और तृतीय को 31,000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा।

छत्तीसगढ़ बालाजी ग्रुप द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पं. शिवराज शर्मा के भक्तिगीतों की प्रस्तुति भी होगी।