16 अगस्त को पुराना बस स्टैंड में भव्य मटका फोड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

कोरबा में बालगोपाल श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति द्वारा 16 अगस्त को पुराना बस स्टैंड में पहली बार भव्य मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शाम 6 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में टीमें 15 फीट ऊँचाई पर लटकी मटकी को फोड़ने के लिए अपनी ताकत और रणनीति का प्रदर्शन करेंगी।

विजेता टीम को ₹11,000, उपविजेता को ₹5,100 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹3,100 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नूतनसिंह ठाकुर (सभापति, नगर पालिक निगम कोरबा) और विशिष्ट अतिथियों में सुरेंद्र प्रताप जायसवाल (कार्यसमिति सदस्य, छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी), श्रीमती सुलोचना भोलू यादव (पार्षद वार्ड नं. 12, नपानि कोरबा), टामेश अग्रवाल (पार्षद वार्ड नं. 5, नपानि कोरबा) और तेजप्रताप सिंह (पार्षद बाकीमोंगरा, कोरबा) उपस्थित रहेंगे।

आयोजकों ने कोरबा व आसपास के नागरिकों से परिवार सहित इस धार्मिक व सांस्कृतिक उत्सव में शामिल होकर उत्साह बढ़ाने और कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है।