15 शासकीय महाविद्यालयों में 29 चतुर्थ श्रेणी पदों को भरने की स्वीकृति,साफ-सफाई और सुरक्षा होगी सुदृढ़

कोरबा। जिले के 15 शासकीय स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी सफाई कर्मचारी/चौकीदार के 29 रिक्त पदों को भरने के लिए कलेक्टर अजीत वसंत ने स्वीकृति प्रदान की है। यह व्यवस्था 1 सितंबर 2025 से 31 अगस्त 2026 तक एक वर्ष की अवधि के लिए की गई है।

इस स्वीकृति से सभी 15 महाविद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी पूरी होगी, जिससे महाविद्यालयों की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इन पदों के लिए आवश्यक व्यय जिला खनिज संस्थान न्यास, कोरबा द्वारा वहन किया जाएगा।