मछली पालन विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित अवधि में अवैध मछली परिवहन पकड़ा

कोरबा। मछली पालन विभाग ने प्रतिबंधित अवधि के दौरान अवैध मछली परिवहन की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आज सोमवार को अम्बिकापुर से कोरबा आ रही जय बजरंग बस सर्विस (बस क्रमांक सीजी 15-एबी 0731) को गोपालपुर के पास रोका।

तलाशी के दौरान बस में एक थर्माकोल बॉक्स में मछली पाई गई। पूछताछ में मछली लावारिस पाई गई, जिसे विभाग ने जब्त कर लिया।

इस कार्रवाई से अवैध मछली परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है।

मछली पालन विभाग ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।