प्रधानमंत्री को पत्र भेजा ननकीराम कंवर ने बालको की धनराशि से बनाएं दर्री डेम-परसाभांटा तक सडक़

कोरबा। जिला खनिज न्यास मद का दुरूपयोग रोकने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से आवाज उठ रही है। कहा जा रहा है कि बेमतलब के कार्यों में डीएमएफ की राशि को लगाने का कोई तुक नहीं है। कोरबा जिले में दर्री डेम से बालको परसाभाटा तक सडक निर्माण का काम डीएमएफ के बजाय बालको कंपनी से आबंटन राशि प्राप्त कर किया जाना चाहिए।

वरिष्ठ आदिवासी भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी.किशन रेड्डी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित संचालक खनिज संसाधन विभाग को पत्र लिखा है।

उन्हें बताया गया कि तत्कालीन विधायक जयसिंह अग्रवाल ने एसईसीएल कुसमुंडा से करीब 200 करोड़ की लागत से कोरबा से कुसमुंडा सडक़ बनवाई। हालांकि अभी भी कुछ हिस्सा बचा हुआ है। एक और रोड का काम नहीं हो सका है।

श्री कंवर ने कहा है कि दर्री डेम से बालको परसाभाटा सडक पर बालको कंपनी का ज्यादातर परिवहन गाड़ी का परिचालन इस मार्ग में होता है। इसलिए इस मार्ग की सडक़ को जिला खनिज संस्थान न्यास मद की राशि से स्वीकृत किए जाने का मतलब कंपनी को फायदा देने का है। उन्होंने सवाल किया कि जब निर्माण के लिए विकल्प उपलब्ध हैं तो जिला खनिज न्यास मद की राशि का प्रयोग करना अनुचित है।