कांग्रेस संगठन का पुनर्गठन, जयसिंह अग्रवाल बोले- ‘काम करने वालों को मिलेगा मौका’

कोरबा। पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने साफ तौर पर कहा है कि कांग्रेस संगठन को अब रिफार्म किया जा रहा है इसलिए जो ठीक-ठाक काम करेंगे उसे ही पद में रखा जाएगा। वे भैरोताल व सर्वमंगला मंडल की बैठक में बोल रहे थे। यह क्षेत्र कुसमुंडा ब्लाक में आता है। कुसमुण्डा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले दो मंडल, 6 वार्ड एवं सभी बूथों पर कार्यकारिणी गठन किये जाने के लिए कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया तथा संगठन को और भी मजबूत बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।

श्री अग्रवाल ने बताया कि जिला कमेटी, ब्लॉक कमेटी, वार्ड कमेटी, बूथ कमेटी के अलावा युवा कांग्रेस के जिला कमेटी, ब्लॉक कमेटी तथा महिला कांग्रेस के जिला कमेटी, ब्लॉक कमेटी तथा कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला कमेटी एवं ब्लॉक कमेटी मिलाकर 10 कमेटियां बनना है। इसलिए हर एक कार्यकर्ता को किसी न किसी कमेटी में स्थान मिलेगा जिससे कोरबा में कांग्रेस संगठन में और भी मजबूती आएगी।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने संक्षिप्त में अपनी बात रखी। ब्लाक अध्यक्ष बसंत चंद्रा ने कहा कि यहां बरसात में मकान तोड़े गए है। अगर हमारी सत्ता रहती तो ऐसा नहीं होता। नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने समन्वय बनाने पर जोर दिया।

ब्लॉक प्रभारी, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, प्रभारी सहायक पालूराम साहू, पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत चंद्रा, पूव ब्लॉक अध्यक्ष सनीष कुमार, पूर्व एल्डरमेन परमानंद सिंह, अश्वनी पटेल, अनिल अग्रवाल, सुरती कुलदीप, लाखा, लक्ष्मी विश्वकर्मा, अंजलीना कुजुर, अनिता महंत, चित्रलेखा, भानू, संजय, ललित, संतोष यादव, मगतू राम, अमित शर्मा, टप्पू केंवट, कुलदीप चंद्रा, रचना राजवाड़े, राजू यादव, ललित यादव, संध्या पटेल, उमेंदी राम, राम लाल, संतोष प्रजापति, प्रशांत साहू, राजकुमारी केंवट, आस्था ठाकुर, सावित्री विश्वकर्मा, शालिनी गबेल, हरा बाई, मालती गभेल आदि बैठक में उपस्थित थे।