कोरबा। जिला कांग्रेस कार्यालय टीपी नगर कोरबा में अविभाजित मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पं.रविशंकर शुक्ल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहीद पं.विद्याचरण शुक्ल का जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोनों नेताओं के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि शुक्ल बंधुओं ने अविभाजित मध्यप्रदेश के लिए बेहतर काम किया और विकास को गति दी। पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, प्रदेश कांग्रेस सचिव बी एन सिंह, विकास सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सपना चौहान, सत्येन्द्र वासन, लक्ष्मी नारायण देवांगन, पार्षद मुकेश राठौर, नारायण कुर्रे, सुखसागर निर्मलकर, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर ने भी बात रखी।
कार्यक्रम में पार्षद मस्तुल कंवर, अविनाश बंजारे, पूर्व पार्षद रामगोपाल यादव, चंद्रकुमार निर्णजक, गिरधारी बरेठ, पूर्व एल्डरमेन बच्चु लाल मखवानी, बनवारी पाहुजा, ए डी जोशी, धीरज अग्रवाल, शशि अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677