कोरबा। जिले में अवैध कबाड़ कारोबार और चोर गिरोह की करतूत एक बार फिर उजागर हुई है। मुड़ापार पार के राजा मोटर गैरेज से दो बाइकों की चोरी कर उन्हें कुख्यात कबाड़ी सोनू के पास काटने और खपाने की साजिश रची गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य सरगना सोनू कबाड़ी फरार है।
मानिकपुर थाना क्षेत्र के इस मामले में गैरेज संचालक राजा की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। संदेह के आधार पर गोपाल दास महंत (ढोडीपारा) और लक्ष्मण महंत (राताखार) को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि चोरी की बाइकों के पुर्जे सोनू कबाड़ी की दुकान में खपाए गए।
पुलिस ने छापेमारी कर चोरी किए गए वाहनों के कई पुर्जे और एक मालवाहक छोटा हाथी वाहन बरामद किया। हालांकि, सोनू कबाड़ी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह घटना क्षेत्र में सक्रिय कबाड़ माफिया के संगठित नेटवर्क को उजागर करती है, जो चोरी की गाड़ियों को काटकर अवैध कबाड़ कारोबार चलाता है। पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर दी है और अवैध कबाड़ कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
इस मामले ने वाहन चोरी और कबाड़ माफिया की गहरी सांठगांठ को उजागर किया है, जिससे पुलिस प्रशासन पर ऐसे गिरोहों के खिलाफ सख्ती बरतने का दबाव बढ़ गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677