कोरबा। कोरबा यातायात पुलिस द्वारा “सजग चालक, सुरक्षित गति अभियान” के तहत सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों में जिम्मेदारी की भावना जागृत करना तथा सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है।
हर वर्ष तेज गति और लापरवाही के कारण हज़ारों ज़िंदगियाँ सड़क दुर्घटनाओं की भेंट चढ़ जाती हैं। एक पल की जल्दबाज़ी कई बार अपनों से हमेशा के लिए जुदाई का कारण बन जाती है। आंकड़ों के अनुसार, 67% सड़क हादसों का मुख्य कारण तेज गति है।
यातायात पुलिस द्वारा अपील की जाती है कि सभी नागरिक निम्न बातों का पालन करें:
निर्धारित गति सीमा में सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
नशे की हालत में वाहन न चलाएं।
पैदल चलने वालों का सम्मान करें और ज़ेब्रा क्रॉसिंग का पालन करें।
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय न बताया कि अभियान को जनभागीदारी से सफल बनाने के लिए विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों और ट्रैफिक पॉइंट्स पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
“आइए, हम सभी मिलकर संकल्प लें कि सड़क पर सुरक्षित चलें और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।”
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677