NH-30 पर हादसा, छत्तीसगढ़ शिल्प बोर्ड अध्यक्ष मोना सेन घायल

कोंडागांव।राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर शुक्रवार दोपहर फरसगांव थाना क्षेत्र के मस्सू कोकोड़ा पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर में छत्तीसगढ़ राज्य शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मोना सेन घायल हो गईं। हादसे में बाइक सवार भी चोटिल हुआ है।

जानकारी के अनुसार, मोना सेन पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के घर शोक सभा में शामिल होने जा रही थीं, तभी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक उनकी कार से टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद मोना सेन के ड्राइवर ने दोनों घायलों को अपनी गाड़ी से फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पूर्व धरसीवा विधायक देवजी भाई पटेल और पूर्व कवर्धा विधायक अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं।