पालतू कुत्ते के हमले में लेखा अधीक्षक गंभीर रूप से जख्मी, मालिक पर FIR की मांग

कोरबा। जिले के बालको वन बैरियर के पास 10 जून 2025 को एक पालतू कुत्ते के हमले में मुख्य वन संरक्षक कार्यालय बिलासपुर में कार्यरत लेखा अधीक्षक अशोक कुमार वाहने गंभीर रूप से घायल हो गए।

कोरबा के कोसाबाड़ी मंगलम विहार निवासी अशोक वाहने ने बालको नगर थाने में 31 जुलाई को शिकायत दर्ज कर कुत्ते के मालिक राम नरेश यादव के खिलाफ धारा 291 के तहत FIR दर्ज करने की मांग की है।

अशोक वाहने ने बताया कि घटना शाम 4:45 बजे की है, जब वह कार्य के सिलसिले में लेमरु जा रहे थे और राम नरेश यादव के निवास के पास खड़े थे। अचानक यादव का पालतू कुत्ता तेजी से दौड़कर उन पर झपटा और हमला कर दिया।

हमले में वह जमीन पर गिर गए, और कुत्ते ने उनके घुटने को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी कृष्णा साव ने उन्हें तुरंत बालको अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने घाव को गहरा बताते हुए हड्डी तक जहर फैलने की आशंका जताई और इलाज शुरू किया।

वाहने ने बताया कि उन्होंने तुरंत राम नरेश यादव को फोन कर कुत्ते के टीकाकरण की जानकारी मांगी, लेकिन यादव ने न तो फोन उठाया और न ही कोई सहायता दी। घटना के बाद से यादव ने न तो उनसे संपर्क किया और न ही उनका हालचाल पूछा।

घायल होने के कारण अशोक अपने कार्यालय नहीं जा पा रहे हैं और उन्हें चलने-फिरने में भी कठिनाई हो रही है, जिससे शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान हुआ है।

उन्होंने शिकायत के साथ जख्म के फोटोग्राफ्स, एक्स-रे रिपोर्ट और मेडिकल दस्तावेज पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अशोक वाहने ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। इस घटना ने क्षेत्र में पालतू जानवरों की देखरेख और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं।