शिवनगर में कच्ची शराब ने बरपाया कहर, दो की मौत, तीन गंभीर

कोरबा । जिले के रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरकोमा शिवनगर में कच्ची शराब पीने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए।

मृतकों की पहचान राजमीन बाई और जय सिंह के रूप में हुई है। वहीं, राजाराम, राजकुमार और चमेली बाई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, शिवनगर में कुछ लोगों ने कच्ची शराब का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन राजमीन बाई और जय सिंह की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर प्रभावितों का हाल जाना, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर कच्ची शराब के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। इस घटना ने क्षेत्र में कच्ची शराब के अवैध कारोबार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।