रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित साय कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिए गए। मंत्रिपरिषद ने खनिज न्यास नियमों में संशोधन, रेत उत्खनन के नए नियम, कृषि भूमि के मूल्यांकन में बदलाव और नवा रायपुर में क्रिकेट अकादमी की स्थापना जैसे बड़े फैसलों पर मुहर लगाई।
प्रमुख फैसले:
खनिज न्यास नियमों में संशोधन
मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियम, 2015 में संशोधन को मंजूरी दी। नए दिशा-निर्देशों के तहत न्यास की 70% राशि का उपयोग पेयजल, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला-बाल कल्याण, वृद्ध-निःशक्त कल्याण, कौशल विकास, स्वच्छता, आवास और पशुपालन जैसे उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में किया जाएगा।
रेत उत्खनन के लिए नए नियम
रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम-2025 को मंजूरी दी गई। पुराने नियमों को निरस्त करते हुए नए नियमों में इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के जरिए रेत खदान आवंटन की व्यवस्था होगी। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी, पर्यावरण मानकों का पालन सुनिश्चित होगा और राजस्व में वृद्धि होगी।
कृषि भूमि मूल्यांकन में बदलाव
ग्रामीण कृषि भूमि के बाजार मूल्य की गणना अब हेक्टेयर दर से होगी, 500 वर्गमीटर तक के भू-खण्ड की दर को समाप्त कर दिया गया है। परिवर्तित भूमि के मूल्यांकन में सिंचित भूमि के ढाई गुना के प्रावधान को हटाया गया। शहरी सीमा से लगे ग्रामों और निवेश क्षेत्रों की भूमि का मूल्यांकन वर्गमीटर में होगा। यह कदम भारतमाला परियोजना और बिलासपुर के अरपा भैंसाझार में अनियमितताओं को रोकने में मददगार होगा।
नवा रायपुर में क्रिकेट अकादमी
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को नवा रायपुर के सेक्टर-3, ग्राम परसदा में 7.96 एकड़ भूमि क्रिकेट अकादमी के लिए आबंटित की गई। अत्याधुनिक अकादमी से राज्य के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे छत्तीसगढ़ को क्रिकेट के क्षेत्र में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
इन फैसलों से छत्तीसगढ़ में विकास, पारदर्शिता और खेल के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677