कुआँ धंसने से दर्दनाक हादसा: तीन लोग लापता, विधायक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

कोरबा।  कटघोरा थाना अंतर्गत जटगा चौकी क्षेत्र के ग्राम बनवार, ग्राम पंचायत खोडरी तुमान में सोमवार रात एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें 65 वर्षीय छेदूराम श्रीवास, उनकी पत्नी 55 वर्षीय कंचन बाई और पुत्र 30 वर्षीय गोविंद राम कुआँ के मलबे में दबकर लापता हो गए। मंगलवार सुबह अनहोनी की आशंका पर जटगा पुलिस चौकी को सूचना दी गई, जिसके बाद राज्य आपदा प्रबंधन की टीम ने जेसीबी और अन्य संसाधनों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने पीड़ित परिवार के घर जाकर मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। विधायक ने पोड़ी एसडीएम टी आर भारद्वाज से रेस्क्यू कार्य की प्रगति की जानकारी ली और घटनास्थल पर काफी देर तक मौजूद रहे। उनके साथ विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम भी थे।

हादसे की सूचना पर कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने भी घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुआँ के आसपास का क्षेत्र बड़े पैमाने पर धंस गया, जिसके पीछे रिसाव को कारण माना जा रहा है।

खेत गिरवी रखकर बनवाया था कुआँ

परिजनों के अनुसार, छेदूराम श्रीवास ने खेती-किसानी और घरेलू जरूरतों के लिए पानी की आपूर्ति हेतु 2 एकड़ खेत डेढ़ लाख रुपये में गिरवी रखकर कुआँ खुदवाया था। सोमवार रात बारिश के दौरान टुल्लू पम्प को बचाने के लिए उसे निकालने के दौरान आसपास की जमीन धंस गई, जिससे कुआँ का बड़ा हिस्सा भी चपेट में आ गया। इस हादसे में पति, पत्नी और उनका पुत्र मलबे में दब गए। ग्रामीणों के अनुसार, एक दिन पहले भी पास की जमीन का एक हिस्सा धंसा था, और अगले दिन यह हादसा हो गया।

गांव में भय और सनसनी

जमीन धंसने की घटना ने ग्राम बनवार में भय और सनसनी फैला दी है। जमीन के धंसने के कारणों की गहन जांच की आवश्यकता है। प्रशासन और पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर रही है, और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।