महर्षि चरक जयंती पर आयुर्वेदिक औषधीय पौधों का वितरण, चरक संहिता के महत्व पर चर्चा

कोरबा। आयुर्वेद चिकित्सा के प्रणेता महर्षि चरक की जयंती कोरबा में उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर लायंस क्लब एवरेस्ट, नीमा और पतंजलि चिकित्सालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आंवला, गिलोय, नीम, तुलसी, एलोवेरा जैसे आयुर्वेदिक औषधीय पौधों का वितरण किया गया। लोगों को इन पौधों के औषधीय महत्व की जानकारी दी गई।

डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने कहा कि महर्षि चरक द्वारा रचित चरक संहिता न केवल चिकित्सा शास्त्र है, बल्कि जीवन का शास्त्र है, जिसमें चिकित्सा का संपूर्ण ज्ञान समाहित है।

उन्होंने बताया कि आचार्य चरक ने औषधि चिकित्सा के सिद्धांतों का प्रतिपादन कर मानव समाज को स्वस्थ जीवन का मार्ग दिखाया।

कार्यक्रम में डॉ. संजय वैष्णव, डॉ. सुरेंद्र मिश्रा, डॉ. राजेश राठौर, प्रतिभा शर्मा, शिव जायसवाल, गजेंद्र राठौड़, सुधीर सक्सेना, नेत्रनंदन साहू, अश्वनी बुनकर, अरुण मानिकपुरी, धीरज तंबोली, कुश गुप्ता, मनीष कौशिक, कमल धारिया, देवबली कुंभकार,सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, चक्रपाणि पांडेय,कमला कुंभकार,सुलोचना यादव, सिमरन जायसवाल, राजकुमार पटेल और रत्ना बरेठ उपस्थित रहे।