जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट और गंदगी के मुद्दों पर निगम आयुक्त से शिकायत, फिजूलखर्ची का आरोप

कोरबा। नगर निगम ने बारिश के मौसम में जलापूर्ति की तकनीकी समस्याओं का हवाला देते हुए टर्बिडिटी को सामान्य कारण बताया है, जिसके नियंत्रित होने पर पानी की गुणवत्ता सामान्य हो जाती है।

हालांकि, निगम के नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने आरोप लगाया कि कई वार्डों में जलापूर्ति बाधित है और लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।

साहू ने अन्य पार्षदों के साथ आयुक्त आशुतोष पाण्डेय से मुलाकात कर जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट और गंदगी की समस्याओं को ठीक करने की मांग की।

उन्होंने बताया कि कई वार्डों में स्ट्रीट लाइटें बंद हैं, जिससे लोग अंधेरे में रह रहे हैं। साथ ही, चालू लाइटों को बेवजह बदला जा रहा है, जबकि बंद लाइटों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

साहू ने बाजार क्षेत्रों में फैली गंदगी और निगम कर्मियों द्वारा वसूली के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कुछ वार्डों में कई कार्य हो रहे हैं, जबकि अन्य में कोई काम नहीं हो रहा।

निगम पर कमीशन के चक्कर में फिजूलखर्ची और आर्थिक नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया।