सीपीआई का 8वां राज्य सम्मेलन रायपुर में संपन्न, कोरबा के प्रतिनिधियों को मिला राज्य परिषद में स्थान

कोरबा। सीपीआई ने 2 दिवसीय 8वां राज्य सम्मेलन रायपुर में आयोजित किया। ध्वजारोहण के साथ शहीद कामरेडों को श्रद्धांजलि दी गई। सम्मेलन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव एनी राजा एवं राज्यसभा सांसद पी संदोष थे।

सम्मेलन में कार्यकारिणी की घोषणा की गई। अतिथियों ने राजनैतिक विषयों पर अपनी बात रखी।

सीपीआई के सहायक  सचिव कॉ सत्यनारायण कमलेश द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रतिवेदन पर और भी सदस्यों ने बात रखी।

कोरबा जिले के सचिव पवन कुमार वर्मा, सहसचिव अनुप सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी,  एमएल रजक, जिला परिषद सदस्य हरिनाथ सिंह, एन के दास, एस के सिंह, सुनील सिंह, आर पी मिश्रा, आनंद सिंह कंवर, संतोषी बरेठ,  विजय लक्ष्मी चौहान, मीना यादव, ताराचंद कश्यप की भागीदारी हुई। इस दौरान जिले के प्रतिनिधियों को राज्य परिषद में स्थान दिया गया।