बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिलें बरामद

कोरबा। जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए दीपका पुलिस ने एक चोर गिरोह के सदस्य सुनील देवार (24 वर्ष), निवासी बलौदा, जांजगीर-चाम्पा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। फरार अन्य सहयोगियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।

पुलिस के अनुसार, 26 जुलाई को किरण यादव की शिकायत पर शुरू हुई जांच के दौरान सुनील देवार को हिरासत में लिया गया। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अपने गिरोह के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

बरामद मोटरसाइकिलों में हीरो एचएफ डिलक्स (सीजी-12एवाय-4211), होंडा सीडी साइन (सीजी-12एडब्ल्यू-1976), हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस (सीजी-12बीके-4268) और एक टीवीएस लूना शामिल हैं।

आरोपी को रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार सहयोगियों की तलाश में पुलिस का अभियान जारी है।