कोरबा।निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) के तहत कोरबा में वायु गुणवत्ता सुधार और पर्यावरण संरक्षण के लिए संबंधित विभागों, सार्वजनिक और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को आपसी समन्वय के साथ पूरी गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने वायु प्रदूषण को आज की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक बताते हुए ठोस कार्यवाही पर जोर दिया।
सोमवार को साकेत स्थित सभाकक्ष में आयोजित सिटी लेवल मॉनिटरिंग एंड इम्प्लीमेंटेशन कमेटी की बैठक में आयुक्त पाण्डेय ने वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक एनसीएपी फंड के तहत किए गए कार्यों की भौतिक और वित्तीय प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने वायु गुणवत्ता सुधार और पर्यावरण संरक्षण के लिए अब तक हुए कार्यों का विस्तृत मूल्यांकन किया।
बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित एनुअल एक्शन प्लान, तैयार प्रस्तावों और उनके अनुमोदन की स्थिति पर चर्चा हुई। साथ ही, आगामी समय में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी विचार-विमर्श किया गया। आयुक्त ने सभी संबंधित पक्षों से धरातल पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677