कोरबा।कटघोरा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 15 में पौनी पसारी के समीप शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण और राखड़ डंपिंग का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में वार्ड क्रमांक 14 के भाजपा नेता और पूर्व पार्षद शरद गोयल ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), पोंडी उपरोड़ा और तहसीलदार, पोंडी उपरोड़ा को लिखित शिकायत दर्ज कर जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में बताया गया है कि ग्राम कसनिया बरभांठा, परिहा नंबर 44, खसरा नंबर 72, रकबा 0.255 हेक्टेयर की शासकीय भूमि पर एक कांट्रेक्ट एजेंसी द्वारा अवैध रूप से राखड़ डंप किया जा रहा है। यह भूमि बिलासपुर मार्ग पर स्थित है और पहले से हरे-भरे पेड़ों से आच्छादित है। राखड़ डंपिंग के कारण क्षेत्र में गंभीर प्रदूषण की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उड़ती राख आसपास के घरों में पहुंच रही है, जिससे स्थानीय निवासियों को सांस संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
वर्षा के मौसम में राख बहकर किसानों के खेतों में पहुंच रही है, जिससे फसलें नष्ट हो रही हैं और कृषि कार्य बाधित हो रहा है। इसके अलावा, राख स्कूल परिसर तक पहुंच रही है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। पूर्व पार्षद ने बताया कि इस भूमि पर पहले व्यावसायिक परिसर विकसित करने का प्रस्ताव था, जो किसी कारणवश पूरा नहीं हुआ। अब कुछ प्रभावशाली लोग सुनियोजित तरीके से इस भूमि पर कब्जा कर रहे हैं।
शरद गोयल ने आरोप लगाया कि नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) को मामले की पूरी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, जो संदेहास्पद है। उन्होंने जिला कलेक्टर, कमिश्नर और राजस्व मंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही, प्रशासन से शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, ताकि क्षेत्रवासियों को प्रदूषण से राहत मिले और सरकारी जमीन का उपयोग जनहित में हो सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677