कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा सब डिवीजन के सलिहाभाठा मानिकपुर क्षेत्र में 20 जुलाई को हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाकर किसानों की खरीफ फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया। धान की फसल के साथ-साथ चार मवेशियों को भी क्षति पहुंची। प्रभावित किसानों ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को सूचित कर क्षतिपूर्ति की मांग की है।
क्षेत्र के किसान वीरेंद्र मरकाम सहित अन्य ने बताया कि इस बार बेहतर बारिश और सरकारी ऋण योजना की मदद से उन्होंने धान की फसल के लिए व्यापक तैयारी की थी। लेकिन हाथियों के हमले ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। किसानों ने प्रशासन से शीघ्र सर्वे और राहत की मांग की है ताकि उनकी चिंताएं कम हो सकें।
हल्का पटवारी धनश्री सिदार ने बताया कि दो दिन पहले उन्हें घटना की जानकारी मिली थी। सोमवार को मौके पर पहुंचकर नुकसान का सर्वे किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि बारिश से हाथियों के निशान मिटने के बावजूद फसल की स्थिति के आधार पर नुकसान का आकलन किया जाएगा। सर्वे के बाद रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी जाएगी ताकि प्रभावित किसानों को समय पर राहत मिल सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677