प्रशांति वृद्धाश्रम में कवि सम्मेलन, कविताओं ने बिखेरी वरिष्ठ नागरिकों के चेहरों पर खुशियां

कोरबा। पं. मुकुटधर पाण्डेय साहित्य समिति, कोरबा द्वारा प्रशांति वृद्धाश्रम में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।

इस अवसर पर डॉ. कृष्ण कुमार चन्द्रा, बलराम राठौर, अनुसुईया श्रीवास, दिलीप अग्रवाल, किरण सोनी, मोहम्मद युनुस दनियालपुरी सहित अन्य कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।

कविताओं के जरिए कवियों ने वरिष्ठ नागरिकों के दर्द और भावनाओं को साझा किया, जिसने उपस्थित लोगों का मन छू लिया।

समिति के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न अवसरों पर इस तरह के रचनात्मक आयोजन किए जाते हैं, ताकि समाज के प्रति जिम्मेदारी का संदेश दिया जा सके।

उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समिति सामाजिक सरोकारों को मजबूत करने का प्रयास करती है।