करतला में वन महोत्सव: विधायक फूलसिंह राठिया ने किया पौधारोपण, बोले- पर्यावरण संरक्षण से ही जीवन

कोरबा। कोरबा जिले के करतला विकासखंड मुख्यालय में वन महोत्सव के तहत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छायादार, फलदार और औषधीय महत्व के पौधों का रोपण किया गया।

मुख्य अतिथि रामपुर क्षेत्र के विधायक फूलसिंह राठिया ने कहा कि वन जीवन का आधार हैं और पर्यावरण संरक्षण के बिना जीवन की गारंटी संभव नहीं है।

वन विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराए गए पौधों को करतला के विभिन्न क्षेत्रों में रोपा गया। सभी प्रतिभागियों ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष अशोका बाई कंवर, प्रतिनिधि विश्राम, सरपंच फूलबाई राठिया, आकाश सक्सेना, दुलार सिंह राठिया, शिवम राय, अशोक सिंह, अजय तिवारी, अंकित राय, देवेंद्र राठिया, अर्जुन सिंह, मयाराम,सत्यप्रकाश खूंटे, कमलेश राय, जगदम्बा राय, राधा बाई, महेश्वरी राठिया, संतोषी राठिया, किशोर कुमार, शीलू साहू, मनोज दुबे, कृष्णा राय, शैलेंद्र राय, वंदना राय, पूजा राठिया, कैलाश देवी सारथी, रेणु सक्सेना सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।