कोरबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के नए एपिसोड का सीधा प्रसारण बालकोनगर में भाजपा मंडल द्वारा बूथ क्रमांक-101 पर आयोजित किया गया।
संयोजक लाल बहादुर चौहान के निवास पर हुए इस कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, एमआईसी सदस्य हितानंद अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुमित तिवारी, पूर्व पार्षद लोकेश चौहान, मंडल अध्यक्ष डीलेंद्र यादव, महामंत्री जय राठौर, संपत यादव, लखन चंद्रा, उपाध्यक्ष मनोज भारिया, दिलीप प्रजापति, संजय साहू, रेणु प्रसाद, मंडल मंत्री महेश्वरी गोस्वामी, मीना डहरिया, भुनेश्वरी लखन चंद्रा, कोषाध्यक्ष राकेश सोनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना रुणीजा, पार्षद मंगल बंदे, के.के. राजू, राजकुमार अज्ञेय, सुबोध पांडेय, घनश्याम पटेल, रामकुमार राठौर, रवि रंजन, विनय यादव, हेमलता निर्मलकर, नारायणी दुबे, अनीता वैष्णव, ज्योति कौशिक, किशोर कुमार दुबे, पूर्णिमा बर्मन, गौरी चौहान, बृहस्पति चौहान, विरस चौहान, जावा देवी चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री जय राठौर ने किया, जबकि मंडल उपाध्यक्ष मनोज भारिया ने आभार व्यक्त किया। सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं और बस्तीवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ को ध्यानपूर्वक सुना और उनके विचारों से प्रेरणा ली।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677