स्वामी आत्मानंद स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर, छात्रों को दी कानूनी अधिकारों की जानकारी

कोरबा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के तत्वाधान में 26 जुलाई को स्वामी आत्मानंद हिंदी-अंग्रेजी माध्यम स्कूल, कुदमुरा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति करतला द्वारा आयोजित इस शिविर में छात्रों को मुफ्त कानूनी सेवाओं, नागरिक अधिकारों और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष संतोष शर्मा और सचिव सुश्री डिंपल भेड़िया के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में तालुका विधिक सेवा समिति करतला के अध्यक्ष व व्यवहार न्यायाधीश हेमंत राज धुर्वे मुख्य अतिथि रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि ने छात्रों को बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क कानूनी सलाह और सहायता प्रदान करता है।

उन्होंने लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पोक्सो) और मोटर वाहन अधिनियम 1988 की विस्तृत जानकारी दी।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में 1 जुलाई से 7 अक्टूबर 2025 तक चल रहे विशेष अभियान ‘मध्यस्था-राष्ट्र के लिए’ के बारे में भी छात्रों को अवगत कराया गया।

पैरालीगल वॉलेंटियर्स मो. आवेश कुरैशी और लाला राम राठिया ने विभिन्न कानूनी प्रावधानों पर प्रकाश डाला।

शिविर में प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रागिनी रात्रे, व्याख्याता एन.सी. पटेल, डी.एस. श्याम, बी.एन. पटेल, जे.के. राठिया, आर.के. साहू, राजीव आदित्य, एन.एस. कंवर, एन.के. पटेल, सूरज जायसवाल, सुश्री नसीम खान सहित लगभग 650 छात्र उपस्थित रहे।