लीलागर नदी उफान पर, पुल पर पानी बहने से आवागमन ठप, उतरदा में बाढ़ की स्थिति

कोरबा। जिले में गुरुवार शाम से लेकर पूरी रात हुई लगातार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। सावन मास की मूसलाधार बारिश के कारण लीलागर नदी उफान पर है, जिसके चलते पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इससे हरदीबाजार से सुवाभोंडी-रेंकी और हरदीबाजार से नेवसा उतरदा जाने वाले मार्ग पूरी तरह ठप हो गए हैं। राहगीरों को सराई सिंगार डिंडोभांठा मार्ग से होकर लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है।

बाढ़ की स्थिति, स्कूल बंद

अतिवृष्टि के कारण ग्राम उतरदा चारों ओर से नदी-नालों से घिर गया है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इस कारण ग्राम उतरदा के सरपंच, उपसरपंच और एसएमडीसी ने सर्वसम्मति से शुक्रवार को विद्यालय बंद करने का निर्णय लिया। क्षेत्रवासियों ने लोगों से अपील की है कि नदी के तेज बहाव को गंभीरता से लें और पुल पार करने की कोशिश न करें, क्योंकि इससे जान जोखिम में पड़ सकती है।

जनजीवन पर असर

लगातार बारिश से नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे कई मार्गों पर आवागमन बाधित हो गया है। स्थानीय प्रशासन और लोग स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।