कोरबा। रोटरी क्लब ऑफ कोरबा ने 24 जुलाई 2025 को जश्न रिसॉर्ट, कोरबा (छ.ग.) में अपना 52वाँ चेंजओवर समारोह धूमधाम से मनाया। रोटरी इंटरनेशनल की थीम “Unite for Good” के अंतर्गत आयोजित इस समारोह में सेवा, सहयोग और नेतृत्व की भावना को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।



कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई।
डिस्ट्रीक्ट गवर्नर रोटेरियन अमित जायसवाल और असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन राकेश गर्ग की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और विशेष बनाया।
वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष रोटेरियन मुकेश जैन ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा किया, वहीं नव-निर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन नितिन चतुर्वेदी ने वर्ष 2025-26 के लिए सेवा और सामाजिक गतिविधियों की योजनाएँ प्रस्तुत कीं।
नई कार्यकारिणी में रोटेरियन संतोष जैन (सचिव), रोटेरियन भूमिका अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) के साथ पूर्व अध्यक्ष पारस जैन, विक्रम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, साकेत बुधिया, राजेश सलूजा, संजय अग्रवाल ‘गुडु’, मनोज अग्रवाल, प्रेम गुप्ता, संजय कुमार, शैलेश अग्रवाल, संजय बुधिया और सतनाम मल्होत्रा शामिल हैं।
समारोह में कोरबा के सभी समाज के प्रमुखों और क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया, जहाँ रोटरी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए विचार-विमर्श और संकल्प लिया गया। रोटरी क्लब ऑफ कोरबा समाजसेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने की दिशा में निरंतर कार्यरत है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677