छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से बरामद किए गए 20 लाख रुपये कीमत के मोबाइल
कोरबा। कोरबा जिले की पुलिस ने सायबर सेल के नेतृत्व में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 130 गुम हुए मोबाइल फोनों को बरामद किया है। ये मोबाइल छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ-साथ ओडिशा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और कर्नाटक से ट्रैक कर बरामद किए गए हैं। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है, और इन्हें उनके मूल मालिकों को वापस कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक की पहल
इस सफलता के पीछे कोरबा के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिले में पदस्थ होने के बाद उन्होंने गुम मोबाइलों से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लिया और सायबर सेल को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। सायबर सेल के नोडल अधिकारी सीएसपी विमल पाठक के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अजय सोनवानी और उनकी टीम ने एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद इन मोबाइलों को बरामद करने में सफलता हासिल की।
मालिकों में खुशी की लहर
मोबाइल वापस पाने की उम्मीद खो चुके मालिकों में अपने फोन वापस मिलने पर खुशी की लहर छा गई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सिद्धांत तिवारी और सायबर सेल की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। बरामद मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंपने के बाद कई लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की।
पुलिस अधीक्षक का बयान
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धांत तिवारी ने कहा, “हमारी सायबर सेल की टीम ने गुम हुए मोबाइलों को बरामद करने में शानदार काम किया है। हमारा लक्ष्य न केवल अपराधियों को पकड़ना है, बल्कि आम लोगों की संपत्ति को सुरक्षित करना भी है। यह सफलता हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
सायबर सेल की मेहनत
सायबर सेल की टीम ने तकनीकी संसाधनों और कड़ी मेहनत के दम पर विभिन्न राज्यों में छिपे इन मोबाइलों को ट्रैक किया। एक महीने की गहन जांच और समन्वित प्रयासों के बाद यह उपलब्धि हासिल की गई। यह कार्रवाई न केवल पुलिस की कार्यकुशलता को दर्शाती है, बल्कि नागरिकों के बीच विश्वास को भी मजबूत करती है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677